होम बिहार बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा, 4 की मौत-100 घायल,सभी घायलों...

बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा, 4 की मौत-100 घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बीती रात बिहार के बक्सर में भीषण रेल हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं।

घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव उपाय शुरू किए गए। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए पटना से एक ‘स्क्रैच रेक’ भेजा गया है। ‘स्क्रैच रेक’ एक अस्थायी रेक होता है, जो मूल ट्रेन के समान होता है।

वहीं रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक दीपक कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं।” उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बक्सर शहर के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया की बचाव और चिकित्सकीय दल मौके पर भेजे जा चुके हैं । रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ।’

Leave a Reply