होम कोरोना वायरस टीकाकरण की सफलता से फटी कांग्रेस की छाती : सुशील मोदी

टीकाकरण की सफलता से फटी कांग्रेस की छाती : सुशील मोदी

कांग्रेस शासित राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, राहुल श्वेतपत्र जारी करें
पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है कि योग दिवस से प्रारम्भ कोरोना टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन 18 प्लस के 84 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज देकर एक रिकार्ड कायम किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी और लिखा- वेल डन। देश जब भी कुछ हासिल करता है, राहुल गांधी और कांग्रेस की छाती फटने लगती है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले उन राज्यों में आये, जहां कांग्रेस सत्ता में है। कांग्रेस टीके को लेकर लगातार भ्रम फैलाती रही। महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे राज्यों में वैक्सीन लेने से इनकार करने, टीके की बर्बादी और शिथिल टीकाकरण के कारण ज्यादा मौतें हुईं। राहुल गांधी तीसरी लहर की आशंका से देश को डराने के बजाय अपने शासन वाले राज्यों की विफलता पर श्वेतपत्र जारी करें।

Leave a Reply