प्रातः किरण संवाददाता, सिवान। मंगलवार की सुबह पचरूखी थाना क्षेत्र के पड़ौली के समीप सिवान-छपरा मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक टेम्पू पलट गई। इस दौरान टेम्पू से दबकर दो लोग जख्मी हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गयी।
मृतक जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कनहर रामपुर निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र दीपक यादव बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर हॉस्पिटल भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार से अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।