होम अंतरराष्ट्रीय नेपाल: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी पीएम को किया बर्खास्त

नेपाल: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी पीएम को किया बर्खास्त

नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी प्राइम मिनिस्टर रबि लामिछाने को दोहरी नागरिकता के मामले में दोषी माना है। कोर्ट ने सांसद के तौर पर उनकी सदस्यता और चुनाव को रद्द करने का फैसला सुनाया है। इसके बाद उन्हें डिप्टी पीएम और गृहमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा।

दरअसल लामिछाने पर आरोप थे कि उनके पास नेपाल के अलावा अमेरिका की भी नागरिकता है। नेपाल की सैंविधानिक पीठ के 5 जजों ने यह फैसला सुनाया है। जिसकीअध्यक्षता एक्टिंग चीफ जस्टिस हरिकृष्ण खारकी ने की थी। तो वही, कोर्ट के फैसले के बाद लामिछाने को गृह मंत्री का पद भी छोड़ना होगा।

आपको बता दे, पिछले साल 14 दिसंबर को एडवोकेट युबाराज पोडेल और रबिराज बसाउला ने रबि लामिछाने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें लामिछाने पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता छोड़े बिना ही नेपाली पासपोर्ट हासिल किया था। पहले नेपाली नागरिक रहे रबि लामिछाने ने अमेरिका का ग्रीन कार्ड लिया था।

अमेरिकी नागरिक की हैसियत से ही नेपाल वापस आए थे और खारिज हुए नेपाली नागरिकता के आधार पर नेपाली पासपोर्ट हासिल कर लिया था। जबकि नेपाल में नियम है कि दोबारा नेपाली नागरिकता प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन में अर्जी देनी पड़ती है।

Leave a Reply