होम बिहार तेज बारिश से ककोलत में आई बाढ़

तेज बारिश से ककोलत में आई बाढ़

नवादा. तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नवादा जिले के गोविंदपुर के ककोलत शीतल जलप्रपात में बुधवार की शाम बाढ़ आ गई. बाढ़ आते ही ककोलत में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, बाढ़ आते ही ककोलत केयर टेकर यमुना पासवान ने तत्परता दिखाते हुए सैलानियों को सुरक्षित ककोलत जलप्रपात से बाहर निकाला।
ककोलत जलप्रपात में बाढ़ आने की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा स्थानीय थाना ने दलबल के साथ ककोलत पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि बाढ़ अभी नियंत्रण में है. फिलहाल, लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही धारा 144 के तहत सैलानियों को ककोलत जलप्रपात आने पर रोक लगा दिया गया है.

Leave a Reply