आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला
पटना. मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल ने गुरुवार को विजिलेंस ने अपना शिकंजा कसा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में मुजफ्फरपुर के उनके सरकारी आवास पर विजिलेंस की टीम ने पहले छापेमारी की और 37 हजार रुपए नगद, एलआईसी व बैंक से जुड़े कई डॉक्युमेंट्स बरामद किए। फिर उन्हें लेकर टीम पटना आई। कंकड़बाग में आरएमएस कॉलोनी में इनके दो फ्लैट मिले और पास के ही इलाके में तीसरा फ्लैट भी मिला है। विजिलेंस की टीम तीनों जगहों को खंगाल रही है।
विजिलेंस से दी गयी जानकारी के अनुसार रजनीश लाल द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर रखने के ठोस सबूत मिले हैं। अब तक एक फ्लैट से 41 लाख और दूसरे फ्लैट से 9 लाख करीब 50 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। एक फ्लैट से लाखों रुपए की ज्वेलरी बरामद की गई है, जिनकी कीमत का आकलन अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा लाखों रुपए के इनवेस्टमेंट का डॉक्यूमेंट्स भी तलाशी के दौरान विजिलेंस टीम के हाथ लगे हैं।