दहेज हत्या का मामला दर्ज
महुआ . दहेज में बाइक के लिए विवाहिता की हत्या कर सबूत को छिपाने की नीयत से घर से लगभग दो किलोमीटर दूर बस्ती सरसिकन चंवर में फेंद दिया। कटहरा ओपी पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि बेलसर ओपी के बनखोपी गांव निवासी मृतका के भाई ललन सहनी ने कटहरा ओपी में उसके पति नकुल सहनी, ससुर विंदेश्वर सहनी, इंदर सहनी रविंद्र सहनी समेत दस लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में शंकर सहनी के पुत्र ललन सहनी ने बताया कि वह अपनी 20 वर्षीया बहन चांदनी देवी की शादी कटहरा ओपी के रुसुलपुर दाउद गांव में विंदेश्वर सहनी उर्फ पक्कर सहनी के पुत्र नकुल सहनी उर्फ नकु सहनी के साथ लगभग डेढ़ साल पूर्व की थी। शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल वाले दहेज में एक बाइक की मांग करने लगे थे। उसके पिता ने बाइक खरीदने के लिए रुपये भी दे दिए, लेकिन नकुल सहनी ने उस रुपये को दूसरे काम में खर्च कर दिया। इसके बाद फिर से बाइक के लिए दबाव देने लगा। असमर्थता व्यक्त करने पर सभी मिलकर चांदनी को मानसिक ओर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसी दौरान साजिश रचकर चांदनी की हत्या कर दिया और शव को घर से लगभग दो किलोमीटर दूर बस्ती सरसिकन चंवर में फेंक दिया। पुलिस ने चांदनी देवी की शव चंवर के एक झाड़ी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध मेें प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना के सभी आरोपी फरार हैं।