DC vs MI Live Cricket Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर 13 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के दूसरे के आमने-सामने होंगे.
DC vs MI: पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपटिल्स का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस से होगा. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस सात बजे होगा. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई ने अपने आखिरी दो मैच जीते हैं. मुंबई और दिल्ली इस सीजन की सबसे अधिक मजबूत टीमों में से एक है. इसलिए मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिल सकता है.
इस मैच में दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और कगिसो रबाडा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी. वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह पर भी सबकी नजरें होंगी. अगर प्वॉइंट टेबल की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि मुंबई की टीम 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान & विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, आर अश्विन, क्रिस वोक्स, कैगिसो रबाडा, अवेश खान और अमित मिश्रा