IPL 2021: चेन्नई और कोलकाता की भिड़ंत आज, जानिए प्लेइंग इलेवन
आईपीएल सीजन के आज दो मुकाबले खेले जाने है। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे मैच खेला जाएगा। मैच में जीत हासिल करने को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं।
वानखेड़े में खेले जाने वाले इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता हैं। लगातार दो जीत से उत्साह से भरी चेन्नई की टीम आज धोनी की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये उतरेगी। वहीं अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी केकेआर की टीम इस मैच में जीत के साथ इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।
हालांकि केकेआर के लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि वानखेड़े में यह इस सीजन का पहला मैच है और नए हालत से तालमेल बैठाने में उसे समय लग सकता है।
पिछले साल यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की इस साल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अपने चिर परिचित अंदाज में वापसी की और अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं।
चेन्नई की सम्भावित प्लेइंग इलेवन
रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन
नितिश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, शाहबाज नदीम (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।