दिल्ली सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए 78 हजार 800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। दिल्ली विधानसभा में आज बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री कैलाश गहलोत ने इस बजट को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए समर्पित बताया।
उन्होंने कहा कि बजट में कुल 16 हजार 575 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए जबकि नौ हजार 742 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए आवंटित गए हैं। श्री गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य बजट के तहत करीब 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।
वित्तमंत्री गहलोत ने बताया कि परिवहन क्षेत्र के लिए नौ हजार 333 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जिसमें सरकार इस वित्तीय वर्ष में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र के लिए तीन हजार 348 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है जबकि दिल्ली जल बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं के लिए छह हजार 342 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वित्तमंत्री गहलोत ने कहा कि इस बजट में समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के लिये कुल चार हजार 744 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर इस बजट में विभिन्न विकास के कार्यों पर काफी जोर दिया गया है और दिल्ली सरकार ने इस संबंध में व्यापक योजना बनाई है।