पटना. विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 212 नए मामले पाए गए, जबकि इस दौरान 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई. इसके अलावा प्रदेश भर में 355 लोग स्वस्थ हुए हैंl प्रदेश में अब तक 7,20,717 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 7,08,586 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 98.32% हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या 9,573 पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 2,557 एक्टिव केस हैंl पिछले 24 घंटे में 1,07,167 जांच किए गए हैं, अब तक प्रदेश में 3,25,03,876 जांच हो चुके हैं। सरकारी साईट के अनुसार 24 जून को शाम आठ बजे तक प्रदेश में 2,13,414 टीका दिया गया है, इसे लेकर प्रदेश में 1,52,43,684 टीके दिए जा चुके थे।
विगत 24 घंटे में पटना में 39, सारण में 21, पूर्णिया में 17, दरभंगा में 16, मुंगेर में 10, सुपौल में 9, पूर्वी चंपारण में 8, सहरसा में 8, जमुई में 6, कटिहार में 6, किशनगंज में 6, सिवान में 6, मधेपुरा में 5, बेगूसराय में 5, बांका में 4, भागलपुर में 4, खगड़िया में 4, मुजफ्फरपुर में 4, वैशाली में 4, पश्चिमी चंपारण में 4, गया में 3, मधुबनी में 3, नालंदा में 3, गोपालगंज में 2, लखीसराय में 2, नवादा में 2, सीतामढ़ी में 2, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास में एक-एक तथा प्रदेश में बाहर से आए हुए 2 कुल 212 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।