पटना. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार के चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, महासचिव डा रमेश गांधी, संयुक्त महासचिव आर सी मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नंदन व पटना प्रमंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने सरकार को सुझाव दिया है कि पूरे देश में अब लॉकडाउन के बाद सभी दुकानें लगभग रोज खुल रही हैं, केवल बिहार में ही एक दिन बीच पर दुकानें खुल रही हैंl इससे व्यापारियों की अर्थव्यवस्था और सरकार के अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।
व्यापारियों ने आपदा प्रबंधन से अनुरोध किया है कि इस आपदा के समय व्यापारियों ने सरकार को काफी मदद किसी न किसी रूप मे किया है। सरकार को भी व्यापारियों की स्थिति को समझते हुए दुकानों को सप्ताह में पांच दिन खुलने का आदेश जारी करना चाहिए तथा शनिवार और रविवार को पूर्ण लाक डाउन रखना चाहिए। साथ ही कैट ने व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि सभी सरकार के गाइडलाइंस के हिसाब से ही मास्क व सोशल डिस्टेंस रखते हुए दुकानों को खोलें।