21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन तथा 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास हुआ
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को 1411 करोड़ रुपए की लागत से 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन तथा 725.22 करोड़ रुपए की लागत से 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सभी मंत्रियों और अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए भवन निर्माण विभाग को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि उन्होंने एक साथ विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कराया। उन्होंने कहा कि पहले भवन निर्माण विभाग का बजट नाम मात्र का होता था जबकि अब बड़े पैमाने पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा हैl हम लोगों का उद्देश्य सिर्फ भवनों का निर्माण कराना ही नहीं उनका मेंटेनेंस करना भी हैl
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जो बिहार सदन का उद्घाटन हुआ इसके बारे में हमने बहुत पहले से सोचा थाl दिल्ली में पहले से बिहार भवन और बिहार निवास दो भवन बनाए गए हैंl उन दोनों भवनों से जरूरतें पूरी नहीं हो रही थी क्योंकि बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही हैl इसलिए तीसरे भवन बिहार सदन का निर्माण कराया गयाl पहले से बने दोनों भवनों का विस्तार भी किया जाएगाl बिहार सदन का निर्माण होने से दिल्ली आने वाले बिहार के लोगों को कठिनाई नहीं होगी, सुविधा मिलेगीl बिहार सदन दस मंजिला भवन है, जिसमें 118 कमरे हैंl मल्टीपर्पज हॉल, कैंटीन, कार पार्किंग की सुविधा के साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसके कैंपस का विकास किया गया है, जिसमें सोलर पैनल लगाए गए हैंl मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार सदन का निर्माण कराने हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष यूपी सिंह को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बन रहे सरकारी भवनों के निर्माण में फ्लाई एस ईटों का ही उपयोग किया जा रहा हैl दिल्ली में बनाए गए बिहार सदन के निर्माण में भी इन्हीं का प्रयोग किया गया है, जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैl मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया में स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है, वहां महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र भी बनाया जा रहा हैl यह सांस्कृतिक केंद्र इतने अच्छे ढंग से बनाया जा रहा है कि देश में शायद ही इतना सुंदर सांस्कृतिक केंद्र कहीं और होl बोधगया एक ऐतिहासिक जगह है, जहां दुनियाभर से लोग आते हैंl यहां बनने वाले गेस्ट हाउस पर 136 करोड रुपए की लागत आएगी, जहां फाइव स्टार होटल की सुविधा मिल सकेगीl वैशाली में बुद्ध संग्रहालय का भी निर्माण किया जा रहा हैl पटना में साइंस सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, इस संबंध में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम जी से राय ली गई थीl साइंस सिटी के निर्माण में ₹640 करोड़ की लागत आएगीl पटना में बापू टावर का भी निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बापू से जुड़ी सभी जानकारियां रहेंगी, जिससे नई पीढ़ी के लोग बापू के बारे में जान सकेंl पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण कराया जा रहा हैl राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हो रहा हैl पटना में अंजुमन इस्लामिया का भवन का ऐतिहासिक महत्व हैl मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है या जो निर्माणाधीन है सभी का निर्माण कार्य ससमय पूरा किया जाएगाl कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी तथा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी संबोधित कियाl
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास की गई योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दीl साथ ही नवनिर्मित बिहार सदन, नवनिर्मित जिला अतिथि गृह, एनेक्सी ग्रीन, नवनिर्मित जिगनिज्म शास्त्री नगर, नवनिर्मित आईटीआई पर आधारित वीडियो फिल्म भी दिखाई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थेl जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री शाहनवाज हुसैन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन, विज्ञान एवं सुमित सिंह, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति मंत्री संतोष कुमार सुमन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमाल खान, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, संबद्ध विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, दिल्ली की स्थानिक आयुक्त पलका साहनी सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता जुड़े हुए थे।