बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि रोहतास जिले के सासाराम और उनके पैतृक जिले नालंदा के बिहारशरीफ में रामनवमी त्योहार पर हुई हिंसा सामान्य नहीं थी।
उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने समाज में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के लिए जान-बूझकर हिंसा भड़काई। सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
बता दें कि सासाराम में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस अब तक 18 लोगों को गिरफ्तारी कर चुकी है। बिहार शरीफ में 9 कंपनी अर्धसैनिक बल पहुंची हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आला अधिकारियों की हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूदगी है।
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस तैनाती की गई है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।