होम बिहार बिहार में नियोजित शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा!

बिहार में नियोजित शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा!

20 जुलाई तक शिक्षकों को अपने प्रमाण पत्र विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने होंगे 
पटना. प्रदेश के लगभग एक लाख नियोजित शिक्षकों के सामने अपनी नौकरी बचाने का संकट उत्पन्न हो गया है, क्योंकि सरकार इन पर शिकंजा कसने को तैयारी में हैl शिक्षा विभाग ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को अपने प्रमाण पत्र विभागीय पोर्टल पर 21 जून तक अपलोड करने को कहा था, हाँलाकि अब इसे बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुसार जिन नियोजित शिक्षकों की बहाली 2006 से 2015 के बीच हुई है उन्हें ही अपने दस्तावेज विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने ही होंगे। इन शिक्षकों द्वाराको अपने प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वालों की बहाली को फर्जी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाने के साथ ही उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
अब इन सभी शिक्षकों को मैट्रिक, इंटर, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण के मार्क्सशीट व प्रमाण पत्र, दक्षता परीक्षा या टीइटी उत्तीर्णता प्रमाणपत्र, 20 प्रतिशत वेटेज के लिए अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र तथा मेधा सूची स्कैन कर अपलोड करना ही होगा.

Leave a Reply