होम कोरोना वायरस मुख्यमंत्री ने छह करोड़ लोगों के टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने छह करोड़ लोगों के टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

गरीब राज्य होते हुए भी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आगामी छह माह में प्रदेश के छह करोड़ लोगों को टीका लगाने के अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बिहार में बड़े पैमाने पर काम किया गया हैl कोरोना संक्रमण के मामले में अभी बिहार देश में 21वें स्थान पर है जबकि जनसंख्या के मामले में हम पूरे देश में तीसरे स्थान पर हैं l

उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर हम लोग प्रतिबद्ध हैंl कोरोना से बचाव का टीकाकरण एक कारगर उपाय है, बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराने के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना हैl
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण कराया जा रहा हैl एक गरीब राज्य होते हुए भी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जितना कुछ संभव है, लोगों की सहायता की जा रही हैl 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का काम कोई मामूली बात नहीं है लेकिन उसके लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए अभियान गीत “कर दिखाएगा बिहार कोरोना का टीका लगवाएगा बिहार” लांच किया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत में टीकाकरण अभियान को लेकर की गई तैयारी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दीl कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संबोधित कियाl
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं चंचल कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थेl जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमाल खान, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन नीरज कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, कई सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त एवं विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं चिकित्सक जुड़े हुए थे।

Leave a Reply