पटना, जेएनएन। Bihar Chunav Counting 2020 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की मतगणना (Counting) राज्य के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। इसमें विधानसभा की 243 सीटों के रूझान सुबह 8:30 बजे के पहले से ही मिलने लगे थे, लेकिन परिणाम अपराह्न तीन बजे के बाद ही आने की उम्मीद है। मंगलवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना भी होगी। राजधानी पटना की बात करें तो यहां के फतुहा व बख्तियारपुर के परिणाम सबसे पहले आएंगे।
सुबह 8:30 बजे के पहले ही आने लगे मतगणना के रूझान
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गणना की गई। फिर ईवीएम से दिए वोटों की गणना की शुरु हुई। माना जा रहा है कि ईवीएम से एक राउंड की मतगणना में 15 से 20 मिनट का वक्त लग जाएगा।