बेतिया. भारी बारिश, कटाव एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि क्षतिग्रस्त हो गए थे । उक्त क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि की मरम्मति का कार्य संबंधित कार्यकारी विभाग द्वारा दिन-रात युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुचारू किया जा सके। ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के कुड़िया कोठी-चुहड़ी-महना सड़क, चौबे टोला माथ-प्राईमरी स्कूल, नरकटियागंज प्रखंड के अंजुआ पीडब्लूडी रोड-लेदिहरवा, चिंतावनपुर-माल्दा, आरइओ सड़क-पंचनमवा, गौनाहा प्रखंड के सहोदरा-दोमाठ, पीडब्लूडी रोड-बेदौली की मरम्मति कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है। वहीं मटियरिया पीएमजीएसवाइ-चर्तुभुजवा, सरगटिया-मंगलहिया, एकडेयरी-बिरठ घाट, सिकटा-सूर्यपुर, छड़दवाली चौक-छड़दवाली, बेतिया-नरकटियागंज मुख्य सड़क से मुसहर टोली (चनपटिया), टावर चौक-बाजार चौक (चनपटिया), आंगनबाड़ी केन्द्र, बनपटिया-बंधु घाट आदि जगहों पर कार्य प्रगति पर है, शीघ्र ही आवागमन सुचारू हो जायेगा।
ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-02 अंतर्गत भितहां प्रखंड अंतर्गत करैया बसौली ईस्ट टोला-करैया बसौली बिचली टोला, मसजिदिया टोला-डीहीपकड़ी, मलाही टोला-भूईधरवा, नवगावां ब्रिज-मुड़ाडीह पीपी बांध, खैरा टोला-संत पट्टी, मधुबनी प्रखंड के नैनहा-करैया बसौली, ठकराहां प्रखंड के नवका टोला-नौतन गुरवलिया, पीडब्लूडी सड़क-मोतीपुर पश्चिमी टोला, पीडब्लूडी सड़क-सिसवा टोला, निर्मल चैधरी टोला-तार टोला, डोम टोला-ठकराहां बजरी टोला, ठकराहां-नवका टोला एवं हरपुर-पुनैनिया के बीच कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-01 द्वारा जमुनिया-एनएच-28 बी, महुअवा-कटहरवा, गोनौली-गोरर, सेनुवरिया, बेतही, गरदी-बनहवा टोला गर्दी, पीडब्लूडी रोड-सेमरा, तेलपुर-इस्लामपुर, बरवाखुर्द-मंगलपुर सेमरा, कटा-जमिरिया, कपरधीका-पटखौली, बैराठी मुख्य पथ-बैरठी स्थान, बैठहिया दीप नारायण मिश्र टोला-बैठहिया, भावल-सिसवा, खटौरा-कुमहिया आदि जगहों पर मरम्मति कार्य कराकर यातायात चालू करा दिया गया है। साथ ही अन्य स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। इसी तरह ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया एवं पथ प्रमंडल, बेतिया द्वारा क्षतिग्रस्त पुल- पुलिया, संपर्क पथ, पथ आदि की मरम्मति युद्धस्तर पर करायी जा रही है। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा सड़क निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलिया, एप्रोच पथ आदि का लगातार निरीक्षण करने तथा क्षतिग्रस्त की मरम्मति तीव्र गति से कराने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में बारिश, कटाव एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि को लेकर सभी कार्यपालक अभियंताओं को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।