होम Breaking News ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट पाट करने का किया...

ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूट पाट करने का किया प्रयास, असफल होने पर चलाई गोली

प्रातः किरण संवाददाता, सिवान। जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में सोमवार को दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश ग्राहक बन कर झोला लेकर दुकान में पहुंचे। दुकानदार हरेराम सोनी तथा अंसार अली को मारपीट करते हुए झोला में दुकान से सोने, चांदी के गहना तथा नगदी रुपये भरने को कहा। जब दुकानदार चाभी नही होने की बात बताई तो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली बगल के दुकान से दुपट्टा खरीद कर आ रही सिकंदर पुर गाँव निवासी निजामुद्दीन अहमद के 18 वर्षीय पुत्री जरीना खातून को लगी जिससे वह घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष बड़हरिया पंकज कुमार, थानाध्यक्ष जामो बाजार राजू कुमार मौके पर पहुँच कर जांच करने में जुट गए। वही घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ सिवान ने मौके पर पहुँच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस घटना के बाद बाजार के सभी दुकानदारों में काफी भय व्याप्त है।

लोगो का कहना है कि चाड़ी बाजार पर अपराधियो का जमावड़ा लगता है जिससे दिन दोपहर अपराधिक घटना हो रही है। वही लोगो ने बताया कि बाजार पर पुलिस चौकी खोली गई है लेकिन पुलिस के द्वारा बदमाशों की पहचान नही की जाती है जिससे बदमाश घटना को अंजाम दे रहे है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना में असफल होने पर गोली चलाये जाने से एक लड़की घायल हुई है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है, जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

Leave a Reply