किसानों की भूख हड़ताल को AAP का समर्थन, पार्टी मुख्यालय पर उपवास पर बैठे नेता
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान दो हफ्ते से अधिक वक्त से डटे हुए हैं.
किसानों की मांग है कि कृषि कानून रद्द किए जाएं, जिसे सरकार नहीं मान रही है. ऐसे में आज दिल्ली की सिंघु, टिकरी, पलवल, गाजीपुर सीमाओं पर किसान सुबह आठ से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे.
किसानों की भूख हड़ताल को AAP ने समर्थन दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि जो जहां है वहां उपवास करें. वहीं, पार्टी के कई बड़े नेता पार्टी मुख्यालय पर एक साथ उपवास पर बैठे नजर आए.