होम Breaking News कुमार विमलेंदु बने भारत-तिब्बत समन्वयक संघ उत्तरी एवं दक्षिणी बिहार प्रांत के...

कुमार विमलेंदु बने भारत-तिब्बत समन्वयक संघ उत्तरी एवं दक्षिणी बिहार प्रांत के प्रभारी

पटना। भारत-तिब्बत समन्वयक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केशरी द्वारा कुशल संगठनकर्ता एवं प्रखर समाजसेवी पटना निवासी डॉ० कुमार विमलेंदु सिंह को उत्तरी एवम दक्षिणी बिहार प्रांत का दायित्व दिया गया. भारत-तिब्बत विमसमन्वयक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री, श्री अरविंद केशरी जी के द्वारा सक्षम प्राधिकारियों की स्वीकृति के उपरांत कुशल संगठनकर्ता एवं प्रखर समाजसेवी डॉ० कुमार विमलेंदु सिंह, सुपुत्र, स्व०श्री यू एस सिंह, (वर्तमान जिला: पटना, बिहार प्रदेश) को द्वि-प्रांत प्रभारी (उत्तरी बिहार प्रांत व दक्षिणी बिहार प्रांत) का दायित्व दिया गया। वर्तमान समय में डॉ० सिंह की साहित्यिक और राजनैतिक प्रखरता अत्यंत प्रशंसनीय है. उन्होंने अपने लेखन से भारतीय साहित्य तथा संस्कृति के लिए, युवाओं के हृदय में पुनः एक आदर और सम्मान जगाया है.
शिक्षा और साहित्य जगत में डॉ० कुमार विमलेन्दु की एक विशिष्ट पहचान है जो पूरे देश में शिक्षकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन भी करते हैं. इन्होंने दूरदर्शन तथा रेडियो में कई साहित्यिक कार्यक्रमों का संचालन भी किया है. इस नए उत्तरदायित्व के लिए इन्हें देश भर से बधाईयां आ रही हैं.

Leave a Reply