गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर के लिए विशेष अलर्ट
पटना. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक मानसून के प्रभाव से बारिश हो सकती है l बिहार के कई जगहों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने, भारी वज्रपात के साथ अच्छी बारिश के आसार हैं l इन जगहों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है l
आपदा प्रबंधन विभाग ने गया, औरंगाबाद, रोहतास के साथ ही कैमूर जिला के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है l इन इलाकों में लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई हैl मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तर पश्चिम इलाके से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, इस कारण चक्रवाती सिस्टूम बना हुआ है, जिससे राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में अच्छी और शेष में मध्यम बारिश का अनुमान हैl