ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुकी हैं. अब नव-निर्वाचित सदस्य कल विधानसभा में शपथ लेंगे. उधर बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है.
ममता बनर्जी कोविड पर करेंगी पहली मीटिंग
शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सबसे पहले लोगों का धन्यवाद किया. इसके बाद आगे कहा, हम कोविड पर एक मीटिंग करने वाले हैं. इसके बाद तीन बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी.’
बंगाल के राज्यपाल ने कहा- हिंसा का अंत करना हमारी प्राथमिकता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा, “मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं. आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा. हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी.”
Like this:
Like Loading...