होम Breaking News चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच आज दोपहर...

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच आज दोपहर 03:30 बजे से

CSK vs RCB: सुपर संडे के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे ‘गुरू’ और ‘शिष्य’ आईपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में आज एमएस धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. यह मैच मुंबई के वानखेड़े में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा.

Chennai vs Bangalore: आईपीएल 2021 का 19वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज दोपहर 03:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. इस सीज़न में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को ‘गुरू’ और ‘शिष्य’ के बीच टक्कर के रूप में माना जा रहा है. आईपीएल में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने करम पर पहुंच जाता है.

 

एक तरफ कैप्टन कूल एमएस धोनी होंगे तो एक तरफ अग्रेसिव विराट कोहली. ऐसे में ये मुकाबला और भी खास हो जाएगा. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. चेन्नई ने जहां पहली हार के बाद लगातार तीन मैच जीते हैं, तो वहीं आरसीबी अब तक अजेय रही है. प्वाइं टेबल में पहले नंबर पर मौजूद आरसीबी पहले स्थान पर बने रहने की हरसंभव कोशिश करेगी. आरसीबीने चार मैचों में से अब तक लगातार मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने चार में से तीन मैच जीते हैं.

 

बेहद मज़बूत हैं दोनों टीमें

 

इस साल चेन्नई और बैंगलोर दोनों ही बेहद मज़बूत टीमें हैं. ग्लेन मैक्सवेल के आने से इस साल आरसीबी की बल्लेबाज़ी में गहराई आ गई है. दरअसल, विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ओपनिंग, चार नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और पांच नंबर पर एबी डिविलियर्स इस टीम की ताकत हैं. साथ ही मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से उनका मनोबल भी काफी हाई हो गया है. वहीं टीम में काइल जैमीसन और केन रिचर्डसन के रूप में दो विदेशी गेंदबाज़ भी मौजूद हैं. साथ ही पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल भी टीम की मज़बूत कड़ी हैं.

 

वहीं अगर चेन्नई की बात करें तो फाफ डू प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना और एमएस धोनी इस टीम की बल्लेबाज़ी की ताकत हैं. वहीं रविंद्र जडेजा और सैम कर्रन जैसे ऑलराउंडर टीम को संतुलन देते हैं. तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर के रूप में प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं. इस साल टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, केन रिचर्डसन/डैनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल.

 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी नगिदी.

Leave a Reply