होम Breaking News स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं

देश में अबतक कुल एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 लोग ठीक हो गए. 1 लाख 75 हजार 649 ने अपनी जान गंवा दी.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर दावा किया है कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने इससे संबंधित कुछ आंकड़े भी शेयर किए.

 

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, “देश में आज सुबह तक राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की गई हैं. वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12 करोड़ 57 लाख 18 हजार वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल किया है. इस समय राज्यों के पास 1 करोड़ 58 लाख डोज हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1 करोड़ 16 लाख 84 हजार डोज हैं. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.

 

देश में टीकाकरण 12 करोड़ तक पहुंचा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 अप्रैल तक तक 30 लाख से अधिक टीके दिए जाने के साथ ही देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की संख्या 12 करोड़ तक पहुंच गई है. कुल 66,689 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) संचालित हैं. देश में दी गई कोविड-19 टीकों की संख्या 11,99,37,641 है.

Leave a Reply