दीदी….ओ दीदी…..बंगाल के हर बच्चे ने यह बोलना शुरू कर दिया है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बंगाल के हर घर का बच्चा ‘दीदी ओ दीदी’ बोलना शुरू कर दिया है।
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बंगाल के हर घर का बच्चा ‘दीदी ओ दीदी’ बोलना शुरू कर दिया है। बारासात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब दीदी ओ दीदी बोल रहा हूं तब भी उनको गुस्सा आया, यह गुस्सा करने की चीज है क्या? उन्होंने कहा, “मैं जब यह बोल रहा हूं कि दीदी ओ दीदी, उससे भी उनको गुस्सा आया, यह गुस्सा करने की चीज है क्या, मैं तो हैरान हूं, मुझे किसी ने वो व्हाट्सएप भेजे हैं, सैंकड़ों बच्चे कोई तीन साल का कोई चार का कोई पांच का, वो खुद मोबाइल पर अपनी वीडियो बनाकर रखी हुई है बच्चों ने और बोल रहे हैं दीदी ओ दीदी, बंगाल के हर घर का बच्चा दीदी ओ दीदी बोलना शुरू कर दिया है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “अपने भतीजे के भविष्य को बचाने के लिए दीदी ने बंगाल के युवाओं का वर्तमान और भविष्य दोनों को दांव पर लगा दिया है। मैं बंगाल के युवाओं से जानना चाहता हूं, 10 साल के शासन में दीदी ने अपने भतीजे को कहां से कहां तक पहुंचा दिया। बंगाल के युवाओं को दीदी ने कुछ दिया क्या। क्या दीदी के लिए अपना भतीजा ही सबकुछ है, बंगाल के युवा कुछ नहीं हैं, दीदी की सरकार के दौरान हुए हर अन्याय और हर अत्याचार का पूरा हिसाब लिया जाएगा।”
वो यहां हिंसा फैलाना चाहती हैं, अशांति पैदा करना चाहती हैं।”
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “इतना प्यार आप लोगों ने दिया है, मैं आपको वादा करता हूं विकास करके ब्याज समेत इस प्यार को वापस करूंगा, जैसे जैसे 2 मई आ रही है दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है, वो किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती है, इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों को भड़काना शुरू कर दिया है। एक मुख्यमंत्री कभी ऐसी भाषा नहीं बोल सकता है, वो यहां हिंसा फैलाना चाहती हैं, अशांति पैदा करना चाहती हैं।”