भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया A के प्रदर्शन पर भड़के एलन बॉर्डर, बताया- ‘शर्मनाक’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में खेले गए अभ्यास क्रिकेट मैच में प्रदर्शन की आलोचना की और उसे ‘शर्मनाक’ करार दिया.
ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और हनुमा विहारी के संयमपूर्ण पारी से भारत ने दूसरे दिन आखिरी सत्र में 170 रन जोड़े.
इस दौरान पंत और विहारी ने अपने शतक पूरे किए. अंतिम ओवर में 22 रन बने और पंत ने आखिरी गेंद पर सैकड़ा पूरा किया.
बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें यह बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था.’
उन्होंने कहा, ‘यह ऑस्ट्रेलिया ए है. वे ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है. वे युवा हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी, कप्तानी में प्रदर्शन सभी शर्मनाक था. वह बहुत ही बेकार था.’