होम Breaking News ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार पर लगे बैन के विरोध में  धरना...

ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार पर लगे बैन के विरोध में  धरना जारी, पेंटिंग बनाते नजर आईं ममता बनर्जी

रात आठ बजे धरना खत्म होने के बाद ममता बनर्जी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार पर लगे 24 घंटे के बैन के विरोध में धरना जारी है. ममता बनर्जी करीब 11 बजकर 40 मिनट पर मायो सड़क पहुंचीं और उन्होंने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट बैठकर धरना शुरू किया. इस दौरा ममता बनर्जी पेंटिंग बनाते नजर आईं.

आयोग ने बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. इस फैसले की निंदा करते हुए बनर्जी ने कहा था कि वह आयोग के ‘‘असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक फैसले’’ के खिलाफ मंगलवार को शहर में धरना देंगी.

 

धरना के दौरान तृणमूल के किसी नेता या समर्थक को ममता बनर्जी के पास नहीं देखा गया. इस संबंध में सवाल किए जाने पर तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘प्रदर्शन स्थल के निकट किसी पार्टी नेता को जाने की अनुमति नहीं हैं. वह वहां अकेली बैठी हैं.’’

 

बनर्जी ने ट्वीट किया था, ‘‘निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं कल (मंगलवार) दिन में 12 बजे से कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठूंगी.’’

Leave a Reply