होम Breaking News भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज हुए सबसे...

भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज हुए सबसे ज़्यादा 3,79,257 मामले

साल के शुरुआती तीन महीनों के मुकाबले अप्रैल में कोरोना की रफ्तार में खासी तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल में अब तक 62,27,189 नए केस सामने आए हैं जबकि अप्रैल में अब तक 42,364 मौतें हुई हैं.

 

भारत में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. रोज कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 3.8 लाख नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,79,257 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3,645 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. कोरोना मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,83,76,524 हो गई है जबकि 2,04,832 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं.

 

 यह लगातार आठवां दिन है जब तीन लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोग महामारी को हराने में कामयाब रहे हैं. अब तक कुल 1,50,86,878 लोग कोरोना संक्रमण से मु्क्त हो चुके हैं. नए मामलों में तेजी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. देश में कुल एक्टिव केस 30,84,814 हो गए.

 

पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 अप्रैल (360960), 27 अप्रैल (3,23,144), 26 अप्रैल (3,52,991), 25 अप्रैल को 3,49,691 केस दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार, 24 अप्रैल को 3,46,786, 23 अप्रैल को  3,32,730 और 22 अप्रैल के दिन 3,14,835 नए मामले सामने आए थे.

Leave a Reply