होम Breaking News पाकिस्तान के ईधी ट्रस्ट ने भारत को मदद के लिए 50 एम्बुलेंस...

पाकिस्तान के ईधी ट्रस्ट ने भारत को मदद के लिए 50 एम्बुलेंस भेजने की पेशकश की

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 46 हजार 786 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं, दो हजार 624 लोगों की मौत हुई है

पाकिस्तान के ‘ईधी वेलफेयर ट्रस्ट’ ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद करने के लिए भारत को 50 एम्बुलेंस और सहायक कर्मी मुहैया कराने की पेशकश की है. ट्रस्ट के प्रमुख फैसल ईधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि संगठन भारत में कोविड-19 संबंधी हालात पर निकटता से नजर रख रहा है.

 

फैसल ने कहा कि ईधी ट्रस्ट इस मुश्किल समय में भारतीयों के साथ सहानुभूति रखता है और वह भारत के लोगों की मदद के लिए 50 एम्बुलेंस और कर्मी भेज सकता है.

 

देश में कोरोना से बिगड़े हालात

 

आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं, दो हजार 624 लोगों की मौत हुई है. देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 25 लाख 52 हजार 940 हो गए हैं. हालांकि कल दो लाख 19 हजार 838 लोग ठीक भी हुए हैं. जानिए ताजा स्थिति कैसी है.

 

कुल मामले- एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 451
कुल मौत- एक लाख 89 हजार 544
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 38 लाख 67 हजार 997
कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 83 लाख 79 हजार 832

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अब तक 7 लाख 84 हज़ार 108 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 16 हज़ार 842 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

भारत में रिकवरी रेट 83.92%

 

बता दें कि भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 83.92% है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.15% है. भारत के कुल एक्टिव केस में करीब 59% पांच राज्यों में हैं. ये पांच राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं.

Leave a Reply