Coronavirus News Live Updates: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, अस्पतालों में बेड की कमी नहीं- CM केजरीवाल
Coronavirus: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात खराब हैं. दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.
दिल्ली में वीकेंड पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय परिवहन की छूट रहेगी.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान साप्ताहिक बाजार बारी-बारी से खुलेंगे. शादी का सीजन है. इसके लिए पास जारी किए जाएंगे. दिल्ली में सिनेमाहॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. साथ ही रेस्तरां में सिर्फ पैकिंग की व्यवस्था की अनुमति दी जाएगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार हालात काबू में हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में बेड की कमी नहीं है. ताजा डेटा के अनुसार 5000 से अधिक बेड खाली हैं.
दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7,67,438 हो गई है. इनमें से 7,05,162 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 11, 540 लोगों की मौत हो चुकी है.
Like this:
Like Loading...