Assembly Elections:
Assembly Elections 2021: गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) असम में तीन रैलियां करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु और असम के दौरे पर रहेंगे.
देश के पांच राज्यों में चुनाव (Elections 2021) हो रहे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल शामिल हैं. इनमें से पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं. ऐसे में अगले चरणों में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी (BJP) समेत अन्य राजनीतिक दल इन राज्यों में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
4 अप्रैल को गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) असम में तीन रैलियां करेंगे. इनमें से पहली दोपहर 12 बजे सरभोग में होगी. दूसरी रैली दोपहर 1:30 बजे भवानीपुर में होगी. तीसरी रैली दोपहर 3:15 बजे जलुकबाड़ी में होगी. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सुबह 10:15 बजे थिरुनलार में रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
Like this:
Like Loading...