होम बिहार जबतक हम हैं तबतक किसानों के उत्थान के लिए काम करते रहेंगे:...

जबतक हम हैं तबतक किसानों के उत्थान के लिए काम करते रहेंगे: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जबतक वह हैं तबतक किसानों के हित एवं उत्थान के लिए काम करते रहेंगे।

श्री कुमार ने मंगलवार को यहां बापू सभागार में चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण के लिए आयोजित ‘किसान समागम’ को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन को लेकर परिवार और समाज में झगड़ा नहीं होना चाहिए। साठ प्रतिशत हत्याएं सिर्फ जमीन विवाद के कारण होती है। भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है। वह चाहते हैं कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो। हमलोग आपस में झगड़ा न करें। समाज में भाईचारे का माहौल रखें। उन्होंने कहा कि जब तक वह हैं तब तक किसानों के हित एवं उत्थान के लिए काम करते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका परिवार भी किसान रहा है। बचपन से वह भी खेती को देखते रहे हैं और उसके बारे में जानते हैं। किसानों के विकास के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए इसपर वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च तक कृषि रोडमैप बनकर तैयार हो जायेगा। पिछली बार की तरह ही राष्ट्रपति को बुलाकर चौथे कृषि रोडमैप का शुभारंभ कराया जाएगा।

Leave a Reply