कोच्चि नगर निगम में बड़ा उलटफेर, BJP से 1 वोट से हारे कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट
खास बात ये है कि कोच्चि से कांग्रेस कैंडिडेट एन वेणुगोपाल की हार मात्र 1 वोट से हुई है. एन वेणुगोपाल नॉर्थ आईलैंड से चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें कोच्चि में कांग्रेस का मेयर उम्मीदवार माना जा रहा था.
केरल निकाय चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो कोच्चि नगर निगम के नतीजे रोचक रहे हैं. यहां पर कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट एन वेणुगोपाल चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी की टी पद्माकुमारी ने हराया है. हालांकि एन वेणुगोपाल को इस सीट पर पहले लीड मिली थी, लेकिन वे आगे पिछड़ते चले गए.
खास बात ये है कि एन वेणुगोपाल की हार मात्र 1 वोट से हुई है. एन वेणुगोपाल नॉर्थ आईलैंड से चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें कोच्चि में कांग्रेस का मेयर उम्मीदवार माना जा रहा था. बता दें कि कोच्चि नगर निगम पर कांग्रेस की अगुवाई वाली UDF का 10 सालों से कब्जा था. एन वेणुगोपाल भी अपनी हार से हैरान हैं. उन्होंने इस बूथ पर फिर से वोटों की गिनती की मांग की है.
बता दें कि एन वेणुगोपाल केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव हैं. 2005 और 2010 के निकाय चुनाव में उन्होंने दक्षिण आईलैंड से जीत मिली थी. इस सीट से लेफ्ट की अगुवाई वाले LDF ने सीडी नंदकुमार को मैदान में उतारा था.
निकाय चुनाव का ताजा अपडेट