पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली एतिहासिक जीत के बाद ममता बनर्जी राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। आज शाम सात बजे ममता बनर्जी राज्यपाल ल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन जाएंगी और उनसे मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी।
हालांकि, ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हार गई हैं। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से करीब 1700 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीएमसी का कहना है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी। ममता बनर्जी भले ही चुनाव हार गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने में कोई दिक्कत नहीं है। विधानसभा चुनाव में मिली इस जीत के बाद टीएमसी राज्य में लगातार तीसरी बार आसानी से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
आपको बता दें कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 292 सीटों में से 213 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी को 76 सीटें मिली है। वहीं 2 सीटें अन्य के खाते में गई है। जबकि उम्मीदवारों की मौत के कारण दो सीटों पर चुनाव रद्द कर दिए गए थे।
Like this:
Like Loading...